टूटे सारे रिकार्ड, राजपुर में 73 प्रतिशत मतदान

0
684

बक्सर खबर : जिले के दूसरे सबसे बडे प्रखंड राजपुर में सोमवार को मतदान संपन्न हुआ। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए हुई वोटिंग में रिकार्ड 73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुछ बूथ तो ऐसे भी रहे जहां शाम पौने सात बजे तक मतदान हुआ। जिलाधिकारी रमण कुमार ने बक्सर खबर को बताया कि प्रशासन और पुलिसा टीम के संयुक्त प्रयास से बनी रणनीति का प्रयास रहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा और डीएम साथ-साथ रहे और प्रखंड की सभी पंचायतों तक गए। वहीं एसडीऔ गौतम कुमार व डीएसपी शैशव यादव ने भी लगभग सभी पंचायतों का भ्रमण किया। पंचायत चुनाव की बात करें तो प्रथम चरण में सदर प्रखंड में वोट डाले गए थे। जहां 63 प्रतिशत मतदान हुआ था। दूसरे चरण का चुनाव 28 अप्रैल को संपन्न हुआ था। इस दौरान चौसा प्रखंड में 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। तीसरे चरण में राजपुर प्रखंड का नंबर आया। जहां 73 प्रतिशत मदान दर्ज किया गया। राजपुर प्रखंड के बूथ संख्‍या तीन मध्‍य विद्यालय भरखरा में शाम पौने सात बजे तक मतदान हुआ। यहां 671 मतदाताओं में से कुल 520 लोगों ने मतदान किया। अर्थात कुल मतों का 77 प्रतिशत मतदान यहां दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here