जिले भर में मनाया गया शिक्षक दिवस

0
746

बक्सर खबर : शिक्षक दिवस पर जिले भर में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित हुए। निजी शिक्षण संस्थानों खासी चहल-पहल दिखी। भारत विकास परिषद द्वारा बाल विकास केन्द्र हितन पडऱी में शिक्षक सम्मान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें छात्रों ने स्वयं सबसे बेहतर शिक्षक को चुना। जिसमें सतीश चन्द्र त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। इनके अलावा वीणा, रोमा, राकेश व रामाशंकर उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया। वहीं बेहतर छात्र के रुप में सत्यम पांडेय कक्षा नर्सरी को प्रथम, अनामिका कक्षा दस को द्वितीय, सलोनी कक्षा नौवीं तृतीय स्थान, आदित्य कक्षा पांच को चतुर्थ पर सम्मानित किया गया। इसकी जानकारी समाजसेवी हनुमान अग्रवाल ने दी।

बाल विकास केन्द्र हितन पडरी शिक्षक व छात्र
बाल विकास केन्द्र हितन पडरी शिक्षक व छात्र

डुमरांव में स्थित राइजींग सन इंटरनेशनल स्कूल में केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। प्राचार्य डेवीड फिलिप व निदेशक ब्रह्मा ठाकुर ने यह कार्य किया। इस मौके पर सभी छात्रों को मिठाई बांटी गयी। पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपली राधाकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें शामिल बच्चों ने सबका मन मोह लिया। डुमरांव में स्थित संत शिवनाथ एजुकेशनल हाउस द्वारा सम्मान दिवस आयोजित हुआ। इसके संचालक सिद्धार्थ भारद्वाज ने सभी कोचिंग केन्द्रों में जाकर अध्यापकों को सम्मानित किया। साइंस कोचिंग सेंटर द्वारा अपनी चार शाखाओं डुमरी, पुराना भोजपुर, नियाजीपुर व आशा पडऱी में शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें सोनू कुंवर, अमरेन्द्र दुबे को छात्र-छात्राओं ने सम्मानित किया और केक काट पूर्व राष्ट्रपति को याद किया। बक्सर शहर के स्मृति कालेज सह एप्टेक कम्प्यूटर सेंटर चरित्रवन में शिक्षक दिवस मनाया गया। संस्था के निदेशक डा. रमेश कुमार डा. सर्वपली राधाकृष्ण के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अन्य शिक्षकों ने साथ मिलकर केक काटा। छात्र-छात्राओं के बीच सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभा शाली छात्रों ने हिस्सा लिया।

डुमरांव के सन राइजिंग स्कूल के कार्यक्रम में शामिल छात्र
डुमरांव के सन राइजिंग स्कूल के कार्यक्रम में शामिल छात्र

 

साइंस कोचिंग के कार्यक्रम में शामिल छात्र व शिक्षक
साइंस कोचिंग के कार्यक्रम में शामिल छात्र व शिक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here