जिले के सभी हाइवे पर रात्रि गश्त, दोनों डीएसपी करेंगे जांच

0
719

बक्सर खबर : जिले के दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 व 84 पर अब पूरी रात गश्त होगी। इसके अलावा सभी प्रमुख राज्य मार्गों पर भी गश्त जारी रहेगी। इसका निर्देश शनिवार को एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को दिया। कार्यालय कक्ष में हुई मासिक क्राइम मिटिंग में उन्होंने बताया कि इसका नाम हाइवे पेट्रोलिंग दिया गया है। गश्त का तरीका यह होगा कि दोनों तरफ से एक-एक पुलिस दल गाड़ी में रवाना होगा। बक्सर से ब्रह्मपुर तक अधिकारी अगल-अगल हिस्सों में गश्त करेंगे। इसकी निगरानी सर्किल इंस्पेक्टर और दोनों डीएसपी करेंगे। उन्हें प्रति दिन रात में एसपी कार्यालय आकर इसकी रिपोर्ट देनी होगी। इसके अलावा सभी थानों में महिला सिपाहियों के लिए बन रहे बैरक के निर्माण को यथा शिघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। जिले में जितने भी कुर्की अथवा गिरफ्तारी के वारंट हैं। उसका तामिला किया जाए। राज्य द्वारा जारी आर्म्स एक्ट के मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए आठ नए मामले पुलिस को भेंजे गए। बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here