खुल गयी कलई- निरीक्षण में गायब मिले पांच डाक्टर

0
590

बक्सर खबर : डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल की हालत नरकिय होती जा रही है। चार दिन पहले छात्रों ने यहां सरोज की मौत पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की थी। कुछ लोग इसे राजनीति करार दे रहे थे। लेकिन, इसकी सच्चाई खुलते देर नहीं लगी। बुधवार को अस्पताल की जांच करने पहुंची राज्य स्वास्थ्य समिति ने पाया कि एक साथ पांच चिकित्सक गायब थे। ऐसा देख समिति की प्रमुख रेणु सिंह व सर्जन प्रीति सिन्हा ने उपस्थिति रजिस्टर मांगा। पता चला कि डाक्टर ही नहीं रजिस्टर भी गायब है। पांचों चिकित्सकों में रश्मि सिंह, अजीत सिंह, कुमार जितेन्द्र, गिरजा तिवारी, विरेन्द्र राम का वेतन काटने का आदेश दिया गया। साथ ही रजिस्टर रखने वाले कर्मचारी मनीष श्रीवास्तव वे स्पष्टिकरण मांगा गया। वार्ड देखने पहुंची समिति ने पाया कि चारो तरफ गंदगी फैली है। यहां तक की प्रसव गृह भी गंदगी से पटा है। इससे खफा समिति के सदस्यों ने सफाई कर्मी, आशा अन्य कर्मियों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश भी दिया। अस्पताल प्रबंधक चन्द्रशेखर को तलब किया गया। उन्हें भी जमकर फटकार लगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here