आरएसएस ने मनाया हिंदू सम्राज्य दिनोत्सव

0
287

बक्सर खबर :  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बक्सर नगर  ईकाइ की ओर से गोलम्बर स्थित पार्क में शनिवार को हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा प्रताप सिंह, सह प्रांत प्रचारक, दक्षिण विहार ने भाग लिया। उत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा महराजा छत्रपति शिवाजी ने 1764 में मुंगलों को पराजित कर हिंदू पाद पदशाही की पुर्नस्थापना की थी। उन्होंने हिंदू समाज को एक होने का आह्वावान किया। मुगलों के अत्याचार से भारत में रह रहे हिन्दुओं के शोषण तथा मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा था। उन्होंनें हिंदू समाज को एक होने  आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी हिंदू बड़ा या छोटा नहीं होता, सभी हिंदू समान हैं यहां भारत में जो अन्य धर्मावलम्बी है वो भी बाहर के नही हैं अपने ही बन्धु हैं जो ऊंच-नीच तथा पूर्व के धर्मावलम्बी शासकों द्वारा मतांतरित हैं हिंदू समाज जहां जहां घटा है, वहां देश को भारी कीमत चुकानी पड़ी हैं तथा देश बंटा है। इस उत्सव पर उन्होंने आहवान करते हुए हिन्दु समाज को एक करने हेतु कहा कि उक्त कार्यक्रम में सह प्रांत कार्यवाह राजेन्द्र जी, विभाग कार्यवाह जयशंकर, रविन्द्र राय, संतोष, शिवनारायण, नगर संघचालक अतुल मोहन प्रसाद, नंदजी वर्मा, अविनाश, सत्येन्द्र कुंवर, प्रदीप दुबे, परशुराम चतुर्वेदी, गौरव समेत स्वयंसेवकों व नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here