आचार संहिता बेकार, खूब करें प्रचार

0
375

बक्सर खबर : एक तो पंचायत चुनाव दूसरे होली। ऐसे में प्रशासन नामांकन संभाले या आदर्श आचार संहिता का पालन कराए। प्रशासनिक दुविधा का लाभ चुनाव लडऩे वाले प्रतिनिधि उठा रहे हैं। जमकर पोस्ट बाजी हो रही है। चुनाव चिह्न का आवंटन प्रखंड स्तर पर कहीं नहीं हो सका है। बगैर चुनाव चिह्न के प्रत्याशी होली की बधाई देने वाले पोस्टर मजे में चस्पा रहे हैं। अगर किसी के घर पर पोस्टर लगा तो शिकायत का डर है। ऐसे में सार्वजनिक स्थल पर पगे पेड इन दिनों पोस्टर केन्द्र बने हुए हैं। यह नजारा सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर बाजार का है। यहां पेड पर इतने पोस्टर व फ्लैक्श लगे हैं। जिसे देखकर लगता है पेड़ को सजाया गया है। हर आने जाने-जाने वाली की नजर इस पर पड़ती है। पर प्रशासन की नजर यहां तक नहीं पहुंचती। क्योंकि काम के बोझ के कारण उन्हें फुर्सत कहां है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here