‌‌‌ मलेशिया में फंसे बिहार और यूपी के दो दर्जन युवक

0
551

-नौकरी के नाम पर टूरिस्ट वीजा थमा भेज दिया विदेश
बक्सर खबर। विदेश जाकर कमाने की ललक लिए प्रत्येक वर्ष सैकड़ों की संख्या में युवक परदेश जाते हैं। ऐसी ही दो दर्जन युवक इन दिनों मलेशिया में जाकर फंस गए हैं। अब उनसे होटलों में बर्तन मजवाया जा रहा है। ऐसा न करने पर उनके कपड़े और सामान भी रख लिए गए हैं। इनमें बक्सर, बलिया और गाजीपुर के युवक शामिल हैं। उन लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी सूचना दी है। साथ ही भारतीय दुतावास से मदद की मांग की है। सूचना के अनुसार वहां फसने वालों में महरौरा डुमरांव के प्रताप चन्द्र राम व इटाढ़ी पकड़ी के श्याम बिहारी राम शामिल हैं।

उनके अनुसार फिलहाल उन लोगों ने शाह आलम इलाके में ब्रह्मपुर के रहने वाले मनौवर आलम के यहां शरण ली हुई है। वे गाजीपुर जिले के कोटवा नारायणपुर इलाके के रहने वाले एजेंट के माध्यम से वहां भेजे गए थे। उसे बार-बार फोन भी कर रहे हैं। लेकिन, वह संपर्क नहीं कर रहा। युवकों ने बताया कि पहले यह कहा गया था। वहां चालीस हजार रुपये मानदेय की नौकरी मिलेगी। इसी चाह में घर का लाखों रुपया लगाकर युवक यहां से मलेशिया गए थे। लेकिन, अब उनके सामने भूखों रहने का संकट आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here