एजेंसी वालों ने कहा, क्या हम बंद कर दें रसोई गैस का वितरण

0
1408

– डीएम से मिलकर मांगी सुरक्षा, सौंपा ज्ञापन
बक्सर खबर। रसोई गैंस का वितरण करने वाले एजेंसी संचालक भयाक्रांत हैं। उन्हें डर सता रहा है। कभी भी किसी के साथ अनहोनी हो सकती है। क्योंकि 23 फरवरी को अपराधियों ने योगेन्द्र इंडेन एजेंसी के संचालक से 4 लाख रुपये लूट लिए। घटना को छह दिन गुजर गए हैं। अभी इसका पता नहीं चला है। लेकिन, उसके बाद से सभी संचालक भयाक्रांत हैं। क्योंकि पहले भी गैस वेंडरों से लूट पाट, एजेंसी तथा गोदाम पर हमले जैसी वारदातें हो चुकी हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें आत्मरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस निर्गत किए जाएं।

इस मांग के साथ आज शनिवार को जिले के 12 गैस एजेंसी के संचालक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां डीएम को अपना सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में कमलेश कुमार सिंह कुंवर ज्योति गैस एजेंसी, संजय कुमार सिंह, मृत्युंजय, धनंजय आर्य, कुमार रुपेश, रितेश कुमार, छठू लाल रजक, कमला कुमार ओझा समेत सभी प्रमुख एजेंसी संचालक शामिल थे। उन्होंने यह भी कहा। अगर हमें सुरक्षा नहीं मिली तो मजबूरन गैस का वितरण बंद करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here