‌‌‌ डुमरांव में पकड़े गए बालू लदे दस ओवरलोड ट्रक

0
2267

-छठ की ड्यूटी में निकले पदाधिकारियों की पड़ गई नजर
बक्सर खबर। बालू के ओवरलोड ट्रकों के चलने का खेल जिले में बदस्तूर जारी है। रविवार को छठ की ड्यूटी करने निकले डुमरांव के पदाधिकारियों की नजर ऐसे ट्रकों पर पड़ गई। जिन पर ओवरलोड बालू लदा था। जांच शुरू हुई तो एक-एक कर दस ट्रक पकड़े गए। डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी व प्रशासनिक पदाधिकारियों की देखरेख में उनको जब्त कर लिया गया। हालांकि त्योहार का दिन होने के कारण उनके फाइन का निर्धारण नहीं हो सका। क्योंकि सबने नियमों के अनुरुप दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए। इस जब्ती की जानकारी एसपी मनीष कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

लेकिन, जिले में ओवरलोड बालू का खेल कई रास्तों से गुपचूप जारी है। आरा-बक्सर एनएच पर टोल प्लाजा खुल जाने के बाद इन ट्रकों की आवाजाही पर नकेल लगी थी। लेकिन, बालू गिरोह के सदस्यों ने पहले हंगामा खड़ा किया और उसे मारपीट में तब्दील कर दिया। स्वयं थाने में इसकी शिकायत लेकर पहुंच गए। पुलिसिया पचड़ा हुआ तो टोल प्लाजा वालों ने भी बीच का रास्ता निकाला और अब कुछ ले दे कर ट्रक मजे से चल रहे हैं। यह रात के वक्त जहां तहां से गुजरते हैं। और गंगा पुल के रास्ते उतर प्रदेश की सीमा में दाखिल हो जाते हैं। लेकिन, प्रशासन की इस कार्रवाई से उनको झटका लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here