‌‌‌केन्द्रीय विद्यालय के लिए भूख हड़ताल करेंगे छात्र

0
613

बक्सर खबर। केन्द्रीय विद्यालय जो बक्सर के एमपी हाई स्कूल में चल रहा है। आज तक उसे जमीन इस जिला मुख्यालय में उपलब्ध नहीं हो सकी। एक बेहतर विद्यालय आज सरकार और प्रशासन के कारण खंडहर जैसे भवन में चल रहा है। इसके लिए यहां से अध्ययन प्राप्त कर चुके पूर्ववर्ती छात्रों ने आंदोलन करने की योजना बनाई है। आज मंगलवार को उनकी बैठक कला भवन परिसर में हुई।

छात्रों ने कहा हमने आरटीआई से जानकारी प्राप्त की। पता चला इसके लिए जिस भूमि का चयन किया गया था। उसे राज्य सरकार ने उसे एनओसी नहीं दिया। इन छात्रों ने बैठक में एक शिष्टमंडल बनाया। जो 25 दिसम्बर से पहले। सांसद, विधायक और डीएम से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपेगा। इसके उपरांत भूख हड़ताल शुरू होगी। इस बार का आंदोलन निर्णायक होगा। बैठक की अध्यक्षता चंदन चौबे वे संचालन दीपक यादव ने किया। छात्र कृष्णा देशमुख और अनुराग त्रिवेदी ने बताया कि 3 एकड 81 डीसमल जमीन की पहचान हुई है। लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं। 2003 से यह विद्यालय बक्सर में चल रहा है। आखिर इसको अपना भवन कब मिलेगा। बैठक के दौरान रवि पांडेय, खालिद रजा, अंकित राय, गौरव सिंह, शैयद हमीद, राजा ओझा, रॉबिन राज, दिव्यांशु मिश्रा, प्रफुल्ल चन्द्रा, अनिकेत, सिद्धार्थ, मुर्शीदा, राशी शंकर, संदीप, तरुण आदि शामिल हुए। 25 दिसम्बर तक अगर मांग पूरी नहीं हुई। तो हम किसी के कहने पर नहीं रुकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here