मध्य विद्यालय के छात्रों को मिलेगा नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण

0
469

बक्सर खबर : सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर बाजार में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया है। शनिवार को सिमरी पश्चिमी की जिला परिषद सदस्य रमावती देवी ने इसका शुभारंभ किया। संस्कृति संस्थान के नाम से खुले केन्द्र का संचालन अजीत कुमार मिश्रा कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को हमारे यहां नि:शुल्क प्रशिक्षण मिलेगा। 22 अक्टूबर से इसके लिए अभिभावक एवं छात्र पंजीयन करा सकते हैं। हमारा लक्ष्य है कि पांच हजार छात्रों को कम्प्यूटर का प्राथमिक ज्ञान दिया जा सके।

रमावती देवी ने कहा हम संस्थान के लोगों को बेहतर प्रयास के लिए बधाई देते हैं। जिन्होंने ग्रामीण स्तर पर इस तरह की नेक पहल की है। यहां अधिकांश लोग किसान हैं। उनके पास कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए मोटी फिश देने के लिए रुपये नहीं हैं। ऐसे में छात्रों को अगर मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाता है। इससे ग्रामीण छात्रों को तकनीक के छेत्र में बेहतर ज्ञान का मौका मिलेगा। इस मौके पर पिंटू दुबे एवं समाजिक लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here