‌‌राजपुर इलाके को मिलेगा अलग कृषि फीडर

0
293

बक्सर खबर। सिंचाई के लिए राजपुर व आस-पास के गांवों को अलग से बिजली की आपूर्ति जल्द ही शुरू हो जाएगी। यहां के लिए नया कृषि फीडर बनकर तैयार है। जिसे राजपुर थाना के तिवाय गांव में स्थापित किया गया है। पूछने पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता संतोष कुमार पटेल ने बताया आज बुधवार से वहां का ट्रांसफार्मर चार्ज होना शुरू हो गया है। जल्द ही उससे आपूर्ति शुरू हो जाएगगी। इसका परीक्षण एक दो दिनों में प्रारंभ हो जाएगा। उनके अनुसार दिसम्बर में इसका उद्घाटन होना तय है।

इसकी जानकारी रामपुर निवासी नवीन राय भाजपा नेता ने बक्सर खबर को दी। उनके अनुसार केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे इसका उद्घाटन करेंगे। राजपुर और चौसा अंचल के बहुत से गांवों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। आने वाले समय में रवि की फसल में सिंचाई की आवश्यकता को पूरा किया जा सके। इसको ध्यान में रखकर जल्द से जल्द इसका शुभारंभ हो। इसके लिए कार्य एजेंसी को सख्त हिदायत दी गई है। ताकि तय समय पर इसे चालु किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here