थर्मल पॉवर के रेल व वाटर कॉरिडोर का हर हाल में होगा निर्माण, सन्मार्ग का राह अपनाए किसान: सीईओ

0
105

बक्सर खबर: चौसा थर्मल पॉवर प्लांट तथा उसके अंदर रेल तथा वाटर कॉरिडोर का निर्माण हर हाल में पूरा होगा। काम बाधित होने से राज्य व केन्द्र सरकार दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस प्रोजेक्ट से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है। उक्त बातें शनिवार को चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावॉट पॉवर प्लांट के सीईओ मनोज कुमार ने कही है। वे पिछले चार महीने से अधिक समय से किसानों के साथ चले आ रहे गतिरोध के मुद्दे पर प्रेस वार्ता आयोजित किए थे। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ जिन मुद्दों पर गतिरोध था वह लगभग सुलझा लिया गया है। अब महज कुछ बातें रह गई है। उन्होंने स्थानीय किसानों से सन्मार्ग के राह पर चलने तथा कंपनी तथा इसके अंदर निर्माणाधीन पेयजल आपूर्ति व रेलवे लाइन बिछाने के काम में सहयोग की अपील की है।

उन्होंने कहा कि यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। कंपनी का काम बाधित होने से केन्द्र व राज्य दोनों सरकारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की जितनी मांगें थी उसमें अधिकांश का समाधान कर दिया गया है। प्रोजेक्ट फुल फ्लेज में शुरू होने के बाद इसका सबसे ज्यादा लाभ स्थानीय लोगों को ही मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here