पुलिस और पब्लिक को साथ लाने की पहल, दौड़े एसपी

0
273

बक्सर खबर। पुलिस और पब्लिक दोनों के बीच परस्पर संबंध होना चाहिए। पुलिस जनता के लिए काम करती है। अगर आम जन उसे जरुरी सूचनाएं मुहैया कराए तो अपराध पर अंकुश लगाना और भी आसान होगा। पुलिस हर जगह नहीं। लेकिन, पब्लिक हर जगह है। अगर सूचनाओं का आदान प्रदान हो तो अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ अपराधियों को दंडित करना भी आसान हो जाएगा। इसके लिए जरुरी है आमजन में विश्वास का बहाल होना। यह बातें आज रविवार को पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहीं। वे सदभावना दौड़ में शामिल होने किला मैदान पहुंचे थे।

प्रदेश में मनाए जा रहे पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज की दौड़ आयोजित थी। जिसमें एसपी के अलावा जिले के हर छोटे बड़े पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। इसके तहत कुछ स्थानों पर वृक्ष भी लगाए गए। पाठकों को ज्ञात होगा। पुलिस और आमजन के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह पहल शुरू की थी। प्रदेश के सभी जिलो में आदर्श थानों का निर्माण कराया गया था। वहां पहुंचने वाले लोगों को बैठने के लिए कुर्सी और पीने के लिए पानी भी मुहैया कराया जा रहा था। लेकिन, वक्त गुजरने के साथ पुलिस वाले फिर पुराने तरीके से लोगों को पानी पिलाने लगे। लेकिन एक बार फिर उन्हें दायित्व का बोध कराने की जुगत में सरकार के स्तर से यह कार्यक्रम चलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here