कृषि फीडर के कई ट्रांसफार्मर जले, किसान परेशान

0
185

बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड के किसान परेशान हैं। क्योंकि कृषि फीडर के कई ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं। किसानों की शिकायत के बावजूद इन्हें नहीं बदला गया। आपको बता दें पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में अलग से कृषि फीडर के जरिए किसानों को बिजली आपूर्ति की योजना केंद्र सरकार ने बनायी। इस योजना के तहत क्षेत्र के कई गांव में तार पोल बिछाकर किसानों को बिजली के कनेक्शन दे दिए गए। लेकिन स्थिति यह है कि कार्य एजेंसी द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर आए दिन जल जाते हैं। लोगों का कहना है बहुत ही निम्न गुणवत्ता का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इस वजह से ऐसा हो रहा है। बदलवाने के लिए किसानों के विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

ताजा जानकारी के मुताबिक कठजा गाँव के किसान अशोक उपाध्याय के बोरिंग के पास लगे पूरब और पश्चिम दोनों तरफ के ट्रांसफार्मर पिछले दो-तीन महीने से जले पड़े हैं। वहीं कजरियाँ गाँव में ठाकुर जी राइस मिल के उत्तर की तरफ लगा ट्रांसफार्मर भी जला हुआ है। ऐसे कई ट्रांसफार्मर हैं। जो कि जले हुए हैं। विभाग को बकायदा इसकी सूचना किसानों ने दे दी है। किसानों की माने तो इसे लगे एक वर्ष भी नहीं हुआ। गेहूं की फसल का पटवन होना है। खेत में पानी की नितांत आवश्यकता है। लेकिन इन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। विभाग के ठेकेदार यह कहते हैं कि कुछ खर्चा करें। तब ट्रांसफार्मर लगेगा। यह हाल है कार्य एजेंसियों का।
क्या कहते हैं अधिकारी
बक्सर खबर। जब इस संबंध में राजपुर के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता संतोष कुमार पटेल ने पूछने पर बताया कि मेरे द्वारा इसकी शिकायत आगे भेज दी गई है। इसके बारे में ज्यादा कुछ प्रोजेक्ट इंचार्ज ही बता पाएंगे। उनके कहने पर प्रोजेक्ट के कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने में एक डेढ़ महीने लग जाएंगे। क्योंकि स्टॉक में अभी ट्रांसफार्मर मौजूद नहीं है। आने के बाद ही बदला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here