-अपोलो डायग्नॉस्टिक्स का साप्ताहिक ऑफर, फुल बाडी चेकप की सुविधा भी उपलब्ध
बक्सर खबर। बदलते परिवेश में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां सबको सता रही हैं। ऐसे में लोग विभिन्न अस्पतालों और जांच केन्द्रों का चक्कर लगाते हैं। ऐसे में कहां की जांच विश्वसनीय है और खर्च भी कम लगे। लोग यह जानने के लिए एक दूसरे से राय मशविरा करते हैं। तो हमारी यह खबर उन लोगों के लिए लाभदायक व सूचना परक है। जो इन समस्याओं से दो चार हो रहे हैं। डुमरांव शहर में अपोलो डायग्नोस्टिक ने अपना केंद्र खोला है। जहां सप्ताह में दो दिन विशेष ऑफर चलता है। शनिवार और रविवार को।
इस तिथि को शुगर की जांच 10 रुपये में, थायराइड की जांच 199 रुपये में। अर्थात बाजार मूल्य से एक चौथाई खर्च में आप अपनी जांच यहां करा सकते हैं। इसके संचालक दीपक कुमार बताते हैं। कई तरह की छोटी जांच मामूली खर्च पर तथा फुल बॉडी चेकप महज 1050 रुपये में हमारे यहां होती है। हालांकि इसके कई प्रकार हैं। जिनके शुल्क अलग-अलग हैं। विशेष जानकारी के लिए लोग हमारे केन्द्र जो शफाखाना रोड डुमरांव में अलंकार ज्वेलर्स के बगल में है। वहां संपर्क कर सकते हैं। अथवा फोन (9109715511) पर भी संपर्क कर जांच के लिए बुकिंग कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)

































































































