जिले का पहला ओडीएफ प्रखंड घोषित हुआ चक्की

0
336

बक्सर खबर: जिले में चक्की प्रखंड शनिवार को खुले में शौच से मुक्त यानी ओडीएफ घोषित कर दिया गया। जिला प्रशासन व आमजनों के सहयोग से इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में आयोजन किया गया। खुले में शौच मुक्त घोषित चक्की में कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक शंभू नाथ सिंह यादव, एडीएम डा. डी.एन.सिंह, डीपीओ सबिता कुमारी बीडीओं सुरेन्द्र तांती, प्रखंड प्रमुख दिनेश चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दिनेश चौधरी संचालन जनार्दन कुमार ने किया।

कार्यक्रम में सुबह से ही जिला के तमाम पदाधिकारी एवं जमप्रतिनिधि पहुंचे थे। जिले का पहला प्रखंड चक्की को ओडीएफ घोषित किया गया है। जिसको लेकर लोगों में खासकर बच्चों और महिलायों में इसको लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। मौके पर सीओ नीरज कुमार, उप प्रमुख मुन्ना कुमार यादव, अक्षय कुमार मिश्रा, डुमरांव मुखिया संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, चक्की मुखिया धनराज यादव, अरक मुखिया प्रतिनिधी राजू सिंह, जवहीं मुखिया उर्मीला देवी, चंदा मुखिया अजीत राय, हरेन्द्र यादव, राजकुमार निषाद, के अलावे आशाकर्मी, आगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, इन्दिरा अवास सेवक, वार्ड सदस्य, बीडीसी के अलावे सैकड़ों ग्रामीण व कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान बेहतर काम करने के लिए चक्की बीईओ उमेश प्रसाद सिंह व चार विकास मित्रों को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here