सबकी होली हो उमंग भरी, इसका ध्यान रखना हमारी जिम्मेवारी

0
393

-बक्सर पत्रकार संघ ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
बक्सर खबर। ‌बक्सर पत्रकार संघ द्वारा आज 3 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। नगर के पीपी रोड स्थित पार्क मैरेज हाल में जुटे पत्रकारों ने एक दूसरे को होली की शुभाकामनाएं दी। एक दूसरे को रंग लगाया। होली गीतों पर झुमें और नए संकल्प के साथ पत्रकारिता के धर्म के पालन का संदेश लेकर विदा हुए। हम जिस राह पर चले हैं। वह जिम्मेदारियों से भरी पड़ी है। सबकी होली उमंग वाली हो। आने वाला कल आशाओं भरा हो।

इसके लिए हम सभी को सही दिशा में चलना होगा। तभी पत्रकारिता धर्म का पालन होगा। यह बातें अपने साथियों से संघ के अध्यक्ष ने आग्रह पूर्वक कही। पत्रकार पंकज भारद्वाज ने अपनी गजलों के माध्यम से इन बातों को ऐसे बयां किया कि तालियां गूंजने लगीं। उन्होंने कहा, हर सवाल का जवाब हम हैं, हां इनकलाब हम हैं, तेरे हर सितम का जवाब हम हैं। उन्हों अपनी कई गजलें सुनाई और समारोह को जीवंत बना दिया। संघ के संरक्षक रामएकबाल ठाकुर ने पारंपरिक गीत गाए। उनका साथ संघ के सचिव रवि मिश्रा और चन्द्रकेतु पांडेय ने दिया। यह दौर घंटो चला। लोग आते रहे, अपने गीत सुनाते रहे। महासचिव मुस्ताक हुसैन ( बंटी) ने सबको खूब नचाया। उमंग के इस उत्सव में सभी साथी साथ-साथ गाते और बजाते दिखे। संरक्षक ठाकुर जी ने बताया कि पूरे आयोजन को सफल बनाने युवा साथियों का बहुत योगदान रहा। सीएनबी के राजेश और बक्सर लाइव के पंकज ने आयोजन की जिम्मेवारी संभाल रखी थी। संरक्षक बबलु उपाध्याय, प्रवक्ता कपिन्द्र किशोर और प्रभात खबर के प्रहलाद शर्मा ने साथियों का स्वागत किया। पत्रकार संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय ने सभी साथियों को आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मुखदेव राय, कंचन किशोर, श्रीमन नारायण पांडेय उपाध्यक्ष, संजय उपाध्याय स्टार न्यूज, प्रमोद चौबे, धर्मेन्द्र पाठक, सुधीर सिन्हा, चन्द्रकेतु पांडेय (सभी हिन्दुस्तान), अमित चन्द्रा, जमीन अहमद राजु, ऋषभ, गुड्डू आजाद, अतीत (सभी सीएनबी), निशांत, शैलेन्द्र सिंह सोनू, मो मोइन (सभी दैनिक जागरण), राजू ठाकुर संनमार्ग, गिरीश, विनोद कुमार (प्रभात खबर), विकास पांडेय, सत्यप्रकाश, बजरंगी, सुंदर लाल ( सभी दैनिक भाष्कर),विकास विद्यार्थी, सर्वेश पांडेय और प्रशांत राय ( बक्सर पत्रिका), नीतीश कुमार बक्सर अपटूडेट, गुलशन सिंह बक्सर ऑन लाइन, रोहित ओझा पब्लिक अैप, कौशकि आदि समेत अनेक साथी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here