डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को दी चेतावनी

0
277

-कार्यसंस्कृति में लाएं बदलाव, सेवा को दे महत्व
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चेताया। उन्होंने कहा, इस महकमे के खिलाफ रोज शिकायतें आ रही हैं। स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर जिला अस्पताल तक ऐसी बातें आम हैं। आप सभी को अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाना होगा। हालांकि यह बातें उन्होंने इशारों में कहीं। लेकिन, चेतावनी सख्त लहजे में दी। समाहरणालय के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की मासिक बैठक चल रही थी।

उन्होंने कहा, सभी चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में समय से पहुंचे। साथ ही अपने मातहतों को भी इसके लिए स्पष्ट निर्देश दें। उन्होंने एएनएम, आशा व अन्य कर्मियों को भी सजग किया। कोई अपने दायित्व के प्रति लापरवाह न हो। अन्यथा, दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा अस्पतालों में हेल्प काउंटर पर दक्ष कर्मियों की तैनाती करने की हिदायत दी। जिससे आने वालों को सही जानकारी मिल सके। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस दौरान डीडीसी योगेश कुमार सागर व सिविल सर्जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here