12 लाख का गबन करने वाले लिपिक को डीएम ने किया निलंबित

0
1582

-भू अर्जन कार्यालय में रहते हुए किया था गोलमाल
बक्सर खबर। भू अर्जन विभाग में 12 लाख 15 हजार 230 रुपये का गबन करने वाले लिपिक मुकेश कुमार सिंह को डीएम अमन समीर ने निलंबित कर दिया हैं। साथ ही उनके खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज करते हुए राशि वसूली की कार्रवाई करने का निर्देश दिया हैं। आदेश तामिला जिला भू अर्जन पदाधिकारी करेंगे। सूचना के अनुसार मुकेश कुमार सिंह मौजूदा वक्त में नावानगर अंचल कार्यालय में तैनात हैं। जिसके विरूद्ध 2019 में ही संज्ञान लिया गया था। लेकिन, पिछले तीन वर्षो से फाइल ठंडे बस्ते में पड़ी थी।

सूचना के अनुसार भू अर्जन कार्यालय में तैनात रहते हुए तत्कालीन नाजीर मुकेश ने एनएच के भूमि अधिग्रहण से जुड़े एक मामले में मुआवजे के तौर पर सवा लाख की जगह 13 लाख रुपये का चेक काट दिया गया था। यह मामला मौजा ब्रह्मपुर, खाता 82, खेसरा 172, रकबा 0018 हेक्टेयर जमीन से जुड़ा है। जांच में यह बात सामने आई कि 12,15,230 रुपये की अवैध निकासी हुई है। जिस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के नियम 9 में निहित प्रावधानों के तहत तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here