डीएम ने मचाया हड़कंप नौ पर कार्रवाई

0
1010

बक्सर खबर :  शनिवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में औचक निरीक्षण में पहुंचे। डीएम की आने की सूचना पाकर स्कूल से लेकर प्रखंड़ कार्यलय तक हड़कंप मच गया। प्रखंड़ कार्यलय पहुंचने में जो भी सरकारी संस्थान आया उसे डीएम ने जांच की। डीएम की गाड़ी को देख ग्रामीणों में अचानक उत्साह बढ़ गया। प्रखंड़ क्षेत्र के विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की मनमानी व धांधली की शिकायत की। जिसके बाद जिलाधिकारी ने बिना देर किए उन विद्यालयों में पहुंचे जहां शिकायत मिली। ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया। कड़ी कार्रवाई करने का दिशा निर्देश भी दिए।

नौ में से छह शिक्षक गायब भड़के डीएम ने रोका बेतन
बक्सर खबर : ग्रामीणों की शिकायत के बाद डीएम अरविंद कुमार वर्मा चैगाईं$2 विद्यालय पहुंचे। जहां नौ में से सात शिक्षक गायब मिले। जब डीएम ने मौजूद दो शिक्षक उमेश पाण्डेय एंव दूसरा अजय कुमार मौजूद थे जिससे पंजी रजिस्टर मांगी तो पाया कि चार शिक्षक अयूब अंसारी, विनोद यादव, जुबैद आलम, राजीव चैहान ने बिना स्वीकृति के आवेदन लगाकर चले गये है। जब प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष ओझा व कृष्णकांत ओझा डीपीओ कार्यालय में जाने की बात लिखी है। परन्तु जब डीएम ने डीपीओ कार्यालय पता कराया तो पता चला कि कृष्णकांत ओझा तो पहुंचे है। जबकि प्रधानाध्यापक गायब है। वहीं एक टीचर अवध विहारी पाण्डेय सूचना दिए बगैर गायब थे। उसके बाद डीएम ने तुरंत बेतन बंद कर मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद डीएम मौजूद छात्राओं से बात की तो बता चला कि साल गुजरने को है। परन्तु अब तक बच्चों का रूटिंग तक नही बना है। वहीं 2016-2017 का साइकिल राशि का बितरण नही हुआ है। जिसको लेकर बीडीओ को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया।
अस्पताल में गंदगी देख विफरे डीएम
बक्सर खबर :स्कूल के जांच क बाद डीएम तेवर में आ गये थे। चैगाई पीएचसी पहुंचे जहां अस्पताल की में गंदगी देखकर भड़क गये। प्रभारी बी. पी सिंह की जमकर फटकार लगाई। आम तौर पर शांत दिखने वाले डीएम का आक्रमक रूख देख सभी सकते थे। अस्पताल की सफाई को लेकर संबंधित ऐजेंसी को फटकार लगाई। वही डीएम ने बताया कि अस्पताल में डाक्टरों की कमी है। साथ ही ओपीडी में जहां 33 दवा होनी चाहिए वहां बारह है। जो बोर्ड पर अंकित नही है। वही आइपीडी में 112 होनी चाहिए थी उसमें 60 फिसदी दवा नही है।

प्रखंड कार्यालय से दो कर्मचारी गायब बेतन बंद का आदेश
बक्सर खबर :प्रखंड कार्यालय मेें औचक निरीक्षण में पहुंचे डीएम के दौरान गायब मिले। जिसमें प्रखंड कार्यालय के आदेशपाल चंद्रिका प्रसाद व मनरेगा के आॅपरेटर। डीएम ने कहा कि मनरेगा के आॅपरेटर एक माह से नही आ रहे है। जिसको लेकर डीडीसी को सूचना दी गई है। जांच कर कार्रवाई करेगें। वही प्रखं डमें चल रही योजनाओं जांच के बाद बताया कि प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत 107 लाभार्थीयों का चयन हुआ था। जिसमें 79 का पैसा खाते में चला गया है। बाकी के बचे हुए लाभर्थीयों की पैसे एक सप्ताह के अंदर खाते में भेजने की बात कही। वहीं बृद्धापेंशन में के बारे में कहा कि यहां पर 5,604 लाभुक है। जिसमें 5,330 के खाते में बैंक की तरफ से ओके दिखा रहा है। परन्तु पैसे नही पहुंचे है। इसके लिए खेवली पंचायत का चयन किया गया जिसमें 702 लाभुक है बीडीओ जाकर एक लाभर्थीयों के बारे में जांच करेगी कि पैसा क्यों नही पहुंचा। उसका रिर्पोट देंगी। जिसके बाद संबंधित विभाग को भेजा जायेगा।
जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
बक्सर खबर :चैगाईं प्रखंड कार्यालय के जांच के बाद डीएम ने स्थानीय जनप्रतीनिधियों से साथ बैठक की। जिसमें सात निश्चय योजना व चल रहे विकास योजना के बारे में समीक्षा की। पंचायत के विकास में आ रही बाधा के बारे में विस्तार से सुना व निदान करने की आश्वासन दिया।
डीएम अंकल मास्टर साहब नही आते है
बक्सर खबर :प्रखंड कार्यलय से सटे माझी मध्य विद्यालय के बच्चे कार्यलय पहुंच गये। बैठक के बाद निकलते वक्त छात्र हीरा कुमार, रोहित कुमार, मनीष कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार समेत दर्जनों बच्चों ने घेर लिया। बोले की डीएम अंकल मास्टर आते नही है जो आते है वो पढ़ाते है। खाना भी सही नही बनता अब तक पोषाक राशि भी नही मिली, रोज बारह बजे छुट्टी हो जाता है। शिकायत सुनने के बाद डीएम ने बीडीओ को जांच का आदेश दिया व रिर्पोट देने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here