बार्डर फिल्म की टीम ने जीता प्रमोशन मैच, दिनेश लाल निरुहुआ का रहा जलवा

0
1440

बक्सर खबर। भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल निरुहुआ सोमवार को बक्सर पहुंचे। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म बार्डर के प्रमोशन के लिए किला मैदान में मैच खेला। मैच बार्डर फिल्म की टीम ने जीता। लेकिन इससे पहले युवाओं की भीड़ से पूरा मैदान भर गया। दिनेश लाल के साथ तस्वीर लेने के लिए इतना हंगामा हुआ कि लोग परेशान हो गए। आठ ओवर के फैंसी मैच में पहले बार्डर टीम ने दो विकेट पर 96 रन बनाए। जिसमें अंनुशमन ने नाबाद 36 रन बनाए। उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।

बल्लेबाजी करते दिनेश लाल निरुहुआ,

दिनेश ने भी चौके व छक्के लगाए। वहीं बक्सर की टीम चार विकेट पर 80 रन बनाकर ही सिमट गई। इस दौरान दिनेश लाल ने मीडिया के कहने पर फिल्म का डायलाग भी बोला और गीत भी सुनाया। उनके पीआरओ ने बक्सर खबर को बताया कि भोजपुरी फिल्म उद्योग को अश्लीलता से दूर रखने का हमारा प्रयास है यह फिल्म। 15 जून को यह फिल्म सिनेमा घरों में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

add

निरहुआ ने कहा ‘बॉर्डर के जवान, खेल के मैदान में, यह हमारी फिल्म का हिस्सा है। इसका मकसद नवयुवकों को भारतीय सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित करना है। नौजवान ज्यादा से ज्यादा भारतीय सेना में शामिल हों। मां भारती की सेवा करें। हमारी आर्मी दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी है, जिस पर हमें फक्र है।

मंच पर बैठे बार्डर फिल्म के कलाकार

बता दें कि 12 जनू को गोपालगंज के मिंज मैदान, 13 जून को मोतिहारी के गांधी मैदान, 14 जून को बेगूसराय और 15 जून को मुजफ्फरपुर में क्रिकेट मैच के जरिये अपनी फिल्म बॉर्डर को प्रमोट करेंगे। गौरतलब है कि फिल्म बॉर्डर को संतोष मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर है राजेश भगत और प्रचारक हैं रंजन सिन्हा व उदय भगत। फि़ल्म में जुबली स्टार निरहुआ, यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे सहित भोजपुरी जगत के नामचीन कलाकारों की फौज है ।
आप सभी देखें क्या कहा निरुहुआ ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here