नियम-कायदा फेल, जिले में फिर शुरू है बालू ओवरलोडिंग का खेल

0
382

बक्सर खबर । जिले में बालू की ओवरलोडिंग का खेल फिर शुरू हो चुका है। सड़कों पर निर्धारित क्षमता से अधिक बालू लोड किए ट्रक धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। मजे की बात यह कि पुलिस भी कुछ नहीं कर रही। अब क्यों नहीं कर रही, यह भी बताने की जरुरत है भला। सब कुछ दिन के उजाले में खुली सड़क पर हो रहा है। बात और है कि बक्सर पुलिस के आला अधिकारी इसका प्रमाण मांग देंगे।

कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी ने बसहीं के पास जिले की सीमा में बालू की ओवरलोडिंग रोकने के लिए चेक पोस्ट बनाने की बात कही थी। बीच में कुछ दिन सब ठीक रहा, लेकिन बालू ओवरलोडिंग का खेल फिर शुरू हो गया है। सुबह से शाम तक ओवरलोड बालू वाले ट्रक सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आते हैं। पुलिस के जवान सड़क पर इस अंदाज में खड़े रहते हैं जैसे उन्हें इन्हीं ट्रकों का इंतजार हो। पास आते ही ‘खेल’ हो जाता है और ट्रक आराम से आगे बढ़ जाता है। यही नहीं यूपी की सीमा में भी ओवरलोड बालू वाले ट्रक बेधड़क घुसते हैं। सूत्रों का बताना है कि कुछ दलाल हैं जिन्होंने बक्सर के साथ ही यूपी पुलिस से भी तालमेल बिठा रखा है और इसी दम पर वे ट्रकों को पास कराते हैं। पुलिस से मीठा रिश्ता रखने वाले इन दलालों के खिलाफ डर के मारे कोई कुछ बोलता भी नहीं.! लिहाजा सब आराम से हो रहा है।

नजारा सामने है आप देख सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here