प्रभावित किसान मजदूर मोर्चा ने किया मतदान के बहिष्कार का एलान

0
196

-प्रशासन की धारा 144 की जगह 288 धारा लगा भोज में जुट रहे सैकड़ों ग्रामीण
बक्सर खबर। प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा का धरना चौसा में बन रहे बक्सर थर्मल पावर के गेट पर जारी है। प्रशासन द्वारा दिए गए 24 घंटे के चेतावनी का असर उन पर नहीं हुआ है। एक दिन पहले गुरुवार को यहां किसानों ने धारा 288 का ऐलान कर दिया। आज शुक्रवार को एक और नया पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें जब तक समस्या का समाधान नहीं, तब तक मतदान नहीं की बात कही गई है।

आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर लोग सहयोग दे रहे हैं और अनवरत धरना जारी है। रात में संख्या कम न हो, इसके लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं। यहां लंगर भी चल रहा है। ताकि किसान यहां जमे रहें और उनको किसी तरह की असुविधा नहीं हो। साथ ही आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए जारी किए पोस्टर सुर्खियां बटोर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here