होगी जांच-अब आया हाई स्कूलों का नंबर

0
727

‌‌‌बक्सर खबर : जिले के मध्य व प्राथमिक विद्यालयों के बाद अब हाई स्कूलों की जांच होगी। पन्द्रह अगस्त के बाद इनका नंबर आना है। इसका संदेश जिलाधिकारी रमण कुमार ने मंगलवार को दिया। समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के सभी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों को उन्होंने आमंत्रित किया था। शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए चर्चा के दौरान कई बातें सामने आयी। डीएम ने कहा- अगर शिक्षक विद्यालय में रहेंगे। तो छा़त्र भी अवश्य ही रुकेंगे। उनका भविष्य आपके हाथों में है। इस बार के परीक्षा परिणाम अच्छे नहीं रहे। इस लिए जरुरी है शिक्षक इस पर ध्यान दें। माना कि विद्यालयों में शिक्षकों की विषयवार कमी है। पर एक शिक्षक कई विषय पढ़ा सकते हैं। आप सभी इसमें सहयोग करें। पन्द्रह अगस्त तक जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की जांच का अभियान चल रहा है। इसके बाद उच्च विद्यालयों की जांच भी होगी। इस विषय पर भी चर्चा हुई कि, स्कूल के कार्यावधी में अगर कोचिंग संस्थान चलते हैं। तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here