मोबाइल बना जंजाल अपराधी पहुंचे हावालात

0
1470

बक्सर खबरः दवा व्यवसायी के घर हुयी चोरी मामले में पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफला मिली। पुलिस ने चोरों द्वारा उड़ाई गई लाइसेंसी बंदूक के सहित एक को गिरफ्तार कर लिया है। डुमरांव पुलिस को कामयाबी सर्विलांस के तहत मिली। ज्ञात हो कि चोरी में दवा व्यवसायी के घर से एक कीमती मोबाईल की चोरी हुआ था। इसी मोबाइल फोन को ट्रैक कर पुलिस ने सफलता हासिल की। जैसे ही फोन चालू हुआ पुलिस साफाखाना रोड निवासी मंटू कुमार राय के घर छापामारी कर गिरफ्तार किया। मंटू राय से पूछताछ में पता चला दवा व्यवसायी के घर से चोरी गयी बंदूक डुमरी गांव में पंकज कुंवर के घर में है। पुलिस ने छापेमारी लेकिन पंकज घर से भागने में सफल रहा परन्तु बंदूक बरामद हुयी। इस मामले की जानकारी डुमरांव एसडीपीओ कमलापति सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी। दवा व्यवसायी के यहा चोरी की घटना में करीब आधा दर्जन अपराधी शामिल है। सभी की शिनाख्त कर ली गई है। अपराधियों की धरपकड़ के लिये पुलिस की छापेमारी कर रही है। जल्दी ही सभी चोर पुलिस के गिरफ्त में होगे। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह दवा व्यवसायी द्वारिका केशरी के घर में उस समय चोरी हुई थी। जब पुरा परिवार साफाखाना रोड स्थित अपने मकान से बेटी की शादी में व्यस्त थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here