मंत्री का अनोखा अंदाज, महिला काे ढाढस बधाते हुए

0
5720

बक्सर खबर : जिले के बाढ़ पीडि़त इलाके में इन दिनों मुआवजे का वितरण हो रहा है। जिले के प्रभारी मंत्री शिवचन्द्र राम स्वयं इस कार्य में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यह तस्वीर सिमरी प्रखंड के छोटका राजपुर गांव की है। रविवार को यहां पीडित लोगों के बीच मुआवजे का वितरण हो रहा था। यहां मंत्री ने मुआवजे का चेक लेने आयी एक महिला का घूंघट कुछ इस अंदाज में उठाया। जो वैधानिक रुप से गलत है। साथ ही मर्यादा के विपरीत भी। यह सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर को खुब वायरल किया गया। तस्वीर का सच क्या है, यह जानने के लिए बक्सर खबर ने जिलाधिकारी रमण कुमार और एसडीओ प्रमोद कुमार से संपर्क किया गया। लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला। खबर चलने के कुछ घंटे बाद जिलाधिकारी रमण कुमार का मैसेज आया। चेक लेने आयी महिला रो रही थी। कला व संस्कृति मंत्री उसे ढाढस बंधा रहे थे। जिसे गलत रुप में परोसा गया। पिछले तीन दिनों से मंत्री जी हर प्रभावित पंचायत का दौरा कर रहे हैं।।

विज्ञापन
विज्ञापन

1 COMMENT

  1. किसी महिला अधिकारी को भी साथ में होना जरुरी था ।
    वर्ना कौन जाने कब कौन मंत्री संदीप कुमार बन बैठे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here