पिस्टल के साथ पकडे गए अपराधी बोतल गैंग के

0
1576

बक्सर खबर : पिछले दो दिनों के दौरान पुलिस ने अलग-अलग छापामारी में दस रिवाल्वर और पिस्टल बरामद किए हैं। इतनी बड़ी संख्या में असलहों की हुई बरामदगी के पिछे किस गिरोह का हाथ है। यह जानने के लिए लोग परेशान थे। इसका खुलासा पुलिस कप्तान उपेन्द्र शर्मा ने सोमवार को किया। पत्रकार वार्ता में एसपी ने कहा कि इस सिलसिले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह भी बोतल महतो व चंदन मिश्रा गैंग के सदस्य हैं। बोतल पड़ोसी जिला आरा का नामी अपराधी है। उसकी सांठ-गांठ चंदन मिश्रा गैंग से हो गयी है। दोनों गिरोह के अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे।  गिरफ्तार युवकों में बिट्टू पांडेय उर्फ अभिषेक पांडेय पे. तारकेश्वर पांडेय, ग्राम पलियां थाना राजपुर, आदित्य कुमार उर्फ अजित पासवान पिता बिहारी आजाद, मठिया मोड (अकरौड़ा) नया बाजार, नीरज सिंह पिता अनिल सिंह ग्राम बिनगावां, थाना बड़हरा जिला आरा, मोनू राय पिता मुन्ना राय नया बाजार सब्जी मंडी वार्ड नम्बर सात शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी को जेल भेज दिया। इन चारों के पास से जो असलहे बरामद हुए हैं। इनमें दो देशी पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर तथा 315 बोर का एक कटा व 25 जिंदा कारतूस  शामिल है। इन सबकी गिरफ्तारी नया बाजार मठिया मोड से हुई है। नगर थाने में आयोजित पीसी में बताया गया कि यह त‍थ्य पूछताछ में सामने आए हैं। इस आपरेशन में नगर कोतवाल राघव दयाल व डीआइओ टीम के आलोक का योगदान रहा।

बरामद असलहे दिखाते एसपी
बरामद असलहे दिखाते एसपी

अक्सर पहुंचाते थे मदद
बक्सर : गिरफ्तार किए गए युवक अक्सर जेल में बंद अपराधियों को मदद पहुंचाते थे। वे उनसे मिलने जेल जाते थे। कोर्ट हाजत में भी वे अक्सर फल, कपड़े आदि पहुंचाया करते थे। पुलिस ने वहीं से इनकी निगाह बानी शुरु कर दी थी। सभी नवोदित अपराधी हैं।

चंदन और बोतल में बढ़ी दोस्ती
बक्सर : इन दिनों आरा का चर्चित अपराधी बोतल महतो व चंदन मिश्रा के बीच दोस्ती गहरी हो गयी है। क्योंकि केन्द्रीय जेल बक्सर में इनकी साथ-साथ छन रही है। जेल की सेल में दोनों साथ हैं। इसकी वजह से इनकी दोस्ती भी खास हो गयी है। वहीं दूसरी तरफ संदीप यादव और शेरू उर्फ ओंकार नाथ सिंह एक साथ सेल में हैं। उन दोनों के बीच भी दोस्ती बढ़ गयी है। पिछले सप्ताह चंदन के मित्र बने बोतल व शेरु के मित्र बने संदीप यादव के गुर्गों के बीच जेल में ही मारपीट हुई थी।

बरामद कट़़टे
बरामद कट़़टे

छह तमंचों के साथ चौसा में पकडे गए थे तस्कर 

बक्सर – तीन दिन पहले चौसा में बरामद हुए छह देशी तमंचे यहां बेचने के लिए आरा के शाहपुर से लाए गए थे। मुफस्सिल पुलिस ने इसे चौसा मोड के पास जब्त कर लिया। इसके साथ पकडे गए बीडीओ शर्मा व सलीम खान को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहां बरामद असलहों के साथ मुफस्सिल के थानाध्यक्ष आदित्य कुमार भी पीसी में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here