नगर पंचायत बनेंगे जिले के एक दर्जन गांव

0
1943

‌‌‌बक्सर खबर : जिले के एक दर्जन से अधिक गांव नगर पंचायत बनेंगे। इन्हें वह सारी सुविधाएं मिलेंगी। जो नगर परिषद क्षेत्र को मिलती हैं। माडल गांव बनाने वाली योजना के तहत यह रिपोर्ट नगर विकास विभाग ने मांगी है। इसमें जो गांव शामिल किए गए हैं। उनके लिए सभी बीडीओ से रिपोर्ट मांगी गयी थी। सभी प्रखंड़ों से प्राप्त रिपोर्ट को जिला से पटना भेज दिया गया है। सदर एसडीओ गौतम कुमार ने बताया कि सरकार ने इसके लिए कुछ गाइड लाइन तय की थी। जिन गांवों की आबादी पन्द्रह हजार के लगभग हो, गांव में या आस-पास पुलिस थाना हो, कम से कम दो या तीन बैंक हों और बीएसएनएल का टावर हो। बक्सर अनुमंडल क्षे़त्र में चौसा, सरेंजा, राजपुर, धनसोई, इटाढ़ी शामिल हैं। डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि सिमरी, डुमरी, नियाजीपुर, चक्की, नावानगर, ब्रह्मपुर, महुआर, दक्षिणी नैनीजोर, नया भोजपुर और पुराना भोजपुर शामिल हैं। सूत्रों की माने तो जिन पंचायतों को चयन इस योजना में हो जाएगा। वहां नगर पंचायत के कार्यालय बनेंगे। इंटनेट से उसे जोड़ा जाएगा। किसानों को हर तरह की जानकारी पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध करा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here