दलालों से रहे दूर, जल्द निपटाएं दाखिल खारिज का कार्य

0
2368

बक्सर खबर : जल्द से जल्द आप सभी सीओ दाखिल खारिज से जुड़े मामलों का निष्पादन करें। ऐसा देखा गया है। सभी अंचल कार्यालयों में लंबे समय से ऐसे आवेदन लंबित पड़े हैं। जिले में इनकी संख्या हजारों में है। समीक्षा बैठक के दौरान शुक्रवार को जिलाधिकारी रमण कुमार ने इसका निर्देश सभी सीओ को दिया। बैठक में बीडीओ, सीओ व दोनों अनुमंडल के एसडीओ भी मौजूद थे। डीएम ने बैठक के मध्य सभी पदाधिकारियों को वह शपथ याद दिलाई गई। जिसमें अपना कार्य इमानदारी से करने का प्रण दिलाया गया था। नैतिक मूल्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा।

अगर कोई रिश्वत लेता है तो क्या अपना घर चांद पर बनाएगा। आप लोग सेवक हैं। सरकार का कार्य करें। अपना कार्य नहीं करें। बैठक के दौरान प्रखंड़ों से प्राप्त रिपोर्ट देख डीएम अंदर ही अंदर आग बबूला थे। लेकिन सभी अधिकारियों को उन्होंने बड़े ही बेहतर ढंग से अपने कर्तव्य की याद दिलाई। साथ ही यह भी तय कर दिया कि। अगले महीने से प्रत्येक सप्ताह प्रखंड व अंचल कार्यालय का मैं स्वयं निरीक्षण करुंगा। दाखिल खारिज के साथ-साथ निलामपत्र वाद से जुड़े मामलों की गहन समीक्षा भी होगी। डीएम के इस तेवर से अधिकारियों की सिट्टी पिट्टी गुम रही।

बैठक में शामिल सीओ व बीडीओ

1 COMMENT

  1. कोई नहीं सुधरेगा रिस्वत लेना कोई नहीं छोड़ेगा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here