जेपी के जाल में पूर्व मंत्री छेदी समेत फंसे दस

0
1459

बक्सर खबर : हांके भीम भए चौगुना। यह कहावत राजपुर थाने में गुरुवार को देखने को मिली। चौसा प्रखंड में शांति पूर्ण मतदान के लिए पंचायतवार दबंगों की सूची पुलिस कप्तान ने बुधवार को जारी की थी। मतदान के दौरान इन लोगों पर नजर रखी जाएगी। यह सभी अशांति फैला सकते हैं। एसपी उपेन्द शर्मा ने यह बयान मीडिया के सामने दिया था। सूचना मिली कि जिन दबंगो का नाम एसपी ने लिया। वे चौसा प्रखंड के अंतर्गत आते हैं। पर इन सभी के गांव राजपुर थाना में है। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मतदान अवधी के लिए हिरासत में ले लिया गया। जिसमें पलिया गांव के निवासी पूर्व मंत्री छेदीलाल राम, उपेन्द्र कुमार सिंह, सरेंजा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रमेश राय पिंटू, पैक्स अध्यक्ष डब्बू राय, पूर्व मुखिया लांगा यादव के भाई अशोक यादव, जगेशर चौहान, विरेन्‍द्र चौरसिया, डिहरी पंचायत के कल्लु खां समेत दस लोग। हिरासत में लिए गए हैं। मौके पर मौजूद मुख्यालय डीएसपी अजय ने बताया कि इन सभी को मतदान से वंचित नहीं‍ किया जाएगा। अपराह्न चार बजे के बाद इनको छोड दिया जाएगा। हालाकि इस सूची में सिकरौल मुखिया संजय राय, डिहरी पंचायत की रहने वाली निवर्तमान प्रमुख सुनिता राय, रामपुर पंचायत के विनोद राय का नाम भी था। पर वे पुलिस के सामने नहीं आए। यह सबकुछ राजपुर के थानाध्यक्ष जेपी उर्फ जय प्रकाश ने एहतियात के तौर पर किया। जिससे मतदान शांतिपूर्ण ठंग से संपन्न हो सके।

सरेंजा पंचायत के अन्य लोग
सरेंजा पंचायत के अन्य लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here