अंबेडकर जयंती पर लगे जय भीम, लाल सलाम के नारे

0
418

बक्सर खबर : संविधान निर्माता डाक्टर भीम राव अंबेडकर की 126 वीं जयंती पूरे जोश के साथ संपूर्ण जिले में मनाई गई। अंबेडकर चौक पर लगी प्रतिमा पर सुबह साढ़े छह बजे माल्यार्पण हुआ। नगर भवन में गोष्ठी का आयोजन भी हुआ। वहीं दूसरी तरफ एआई एसएफ, एप्सो व प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा लोक तंत्र बचाओ मार्च निकाला गया। शहर के भगत सिंह चौक से यह मार्च निकला। जो ज्योति चौक होते अंबेडकर चौक पहुंचा।

नगर भवन में आयोजित सेमिनार

जय भीम, लाल सलाम के नारों के बीच मार्च निकालने वालों ने कहा दलित महिलाओं और अल्पसंख्यकों को सम्मान दिए बगैर लोक तंत्र असंभव है। कार्यक्रम में एप्सो के डा. दीपक राय, प्रगतिशील लेखक संघ के कुमार नयन, विमल, सरिता, कवि शशांक, संजीव अग्रवाल, लक्ष्मीकांत, प्रभात, पृथ्वी, क्षितिज, किशन, अमन राज, कौशल, हरेराम, अजीत, आदित्य, अंशुमान, धर्मेन्द्र, रोहित, रमेश, रवि आदि ने हिस्सा लिया।
राजनीतिक दलों ने भी अंबेदकर जयंती मनाई। लोजपा कार्यालय में अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समारोह आयोजित हुआ।

लोजपा कार्यालय में पुष्प अर्पित करते पार्टी के सदस्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here