मानव जीवन के विकास की सतत प्रकिया है शिक्षा – प्रदेश सचिव अमरनाथ

0
113

सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षा और संस्कार पर हुई चर्चा

बक्सर खबर । नगर के सिविल लाइंस स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के प्रांगण में रविवार को विभागीय समिति प्रबोधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भोजपुर व बक्सर जिले में चलने वाले विभिन्न सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के लगभग दो सौ अधिक प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की सहभागिता रही। उदघाटन भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद, सह सचिव प्रकाश चन्द्र जायसवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह राजेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

अध्यक्षता रोहतास गोयल व संचालन परशुराम राय ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश राय ने अतिथियों के स्वागत व परिचय कराया। कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए विभाग प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा समिति के सदस्य विद्यालय के विकास में सहायक होते हैं। भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि शिक्षा संस्कार की सतत प्रक्रिया है। शिक्षा मनुष्य जीवन की परिष्कार एवं विकास की प्रक्रिया है।

-कार्यक्रम में शामिल समिति के सदस्य

प्रांत सह कार्यवाह ने कहा कि विद्यालय के बच्चें-बच्चियों के विकास के लिये विद्यालय आचार्य परिवार एवं समिति के सदस्यों के बीच संयुक्त प्रयास आवश्यक है। उनके संगठित प्रयास से ही विद्यार्थियों का चर्तुर्दिक विकास संभव है। इस दौरान समिति के सदस्यों ने बालक व विद्यालय के विकास पर विस्तार से चर्चा की। विद्यालय के सचिव डा. रमेश राय, काली मोहन सिंह, डा. विश्वनाथ साह, बबन राय, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, अनिल मिश्र, सुरेश मिश्र, राकेश राय, उपेन्द्र पाठक, कृष्णा राय, विनोद उपाध्याय,भोला केशरी, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here