केन्द्रीय जेल से पांच खुंखार कैदी फरार

0
3976

बक्सर खबर : केन्द्रीय कारा बक्सर से पांच कैदी फरार हो गए हैं। इसकी सूचना शनिवार की अहले सुबह पांच बजे मिली। भनक लगते ही प्रशासन के कान खड़े हो गए। मौके पर डीएम रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र शर्मा, एसडीओ गौतम कुमार पहुंचे। जांच में यह बात सामने आयी कि सभी कैदी जेल के पीछे से भागे हैं। जिधर ठोरा नदी स्थिति है। भागने वालों में मोतिहारी जिले का प्रदीप सिंह ग्राम संग्रामपुर का रहने वाला है। जिसे फांसी की सजा हुयी है। देवीधारी राय जिला छपरा, सोनू पांडेय व उपेन्द्र शाह जिला आरा एवं सोनू सिंह ग्राम कांट , थाना ब्रह्मपुर शामिल है। इन सभी ने योजना बना इस घटना को एक साथ अंजाम दिया। नगर कोतवाल राघव दयाल ने बताया कि इन पांच के नाम जेल प्रशासन ने पुलिस को दिए हैंं।

जेल का पिछला हिस्सा जिधर से भागे कैदी

भागने के लिए बनायी हेलीकाप्टर सीढ़ी
बक्सर : कैदियों ने जेल से भागने के लिए हेलीकाप्टर सीढ़ी का इस्तेमाल किया है। जिसे बनाने के लिए पाइप, राड व धोती का इस्तेमाल किया गया है। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इन कैदियों के पास यह सामान इतनी आसानी से पहुंचा कैसे। जेल के बैरक से यह कैदी बाहर चाहरदीवारी तक पहुंचे कैसे। इनकी तथ्यों की जांच के लिए प्रशासन अधिकारी फिलहाल पूरे जेल की तलाशी ले रहे हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here