चयन में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : डीएम

0
626

-सेविका व सहायिका चयन में पारदर्शिता बरतने का निर्देश
-यहां चल रही थी बैठक वहां हुई मारपीट
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को आइसीडीएस के लोगों के साथ गहन बैठक की। वे आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए चल रहे सेविका व सहायिका के चयन पर गंभीर दिखे। क्योंकि इससे जुड़ी अनेक शिकायतें सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा, अगर कहीं भी गड़बड़ी हुई। ऐसा साबित हुआ तो संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी।

बगैर किसी पूर्व सूचना व आमसभा के चयन नहीं होना चाहिए। सभी सीडीपीओ सभी मामलों का स्वयं सत्यापन करें। दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को भी उन्होंने इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए। जो वीडियो संवाद से जुड़े थे। बैठक में जिलाधिकारी के अलावा उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर, जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार व संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

-बैठक में शामिल संबंधित विभाग के लोग

विभाग ने भी जारी की हैं तीन तिथियां
बक्सर खबर। आई सी डी एस विभाग ने आमसभा सभी जिलों को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है। सेविका, सहायिका का चयन फरवरी में पूरा कर लिया जाए। बहुत से जिले में यह कार्य संतोषजनक नहीं है। वहां से इसके लिए तीन तिथियां भी बतायी गयी हैं। जिन पर आमसभा होगी। 15 व 22 फरवरी एवं 1 मार्च 2021, यह मुख्यालय द्वारा जारी तिथि है।
चयन को लेकर मसरिहां में हुई मारपीट
बक्सर खबर। सेविका और सहायिका के चयन को लेकर जारी उहापोह का यह हाल है कि कई जगह मारपीट की स्थिति बनी हुई है। इधर बैठक चल रही थी। उधर सुचना मिली चौगाई प्रखंड के मसरिहां गांव में सेविका के चयन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई। फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। वहां आमसभा कराने पहुंची सुपरवाइजर और उनके पति के सामने ही दो पक्ष भिड़ गए। एक का कहना है, आज डेट नहीं है तो आमसभा कैसे हो रही है। इसकी शिकायत एक ग्रामीण ने फोन के द्वारा बक्सर खबर से की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here