‌‌‌सवा पांच लाख की लूट का हुआ खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

0
1902

-दो असलहे बरामद, तीन मामलों का खुलासा
बक्सर खबर पुलिस ने आज चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से दो देसी कट्टे बरामद हुए। साथ ही तीन मामलों का खुलासा भी हुआ। सबसे खास रहा औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई पांच लाख 33 हजार की लूट का। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने शुक्रवार की शाम पांच बजे पीसी आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया गिरफ्तार अपराधियों में सूरज सिंह निवासी बलिहार, थाना सिमरी, गौरीशंकर राम, छोटू राम ग्राम मझरियां थाना औद्योगिक और रितेश रावत नेहरु नगर, नगर थाना के रहने वाले हैं। हुआ कुछ यूं की शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने सिमरी के बलिहार में छापामारी की। वहां सूरज सिंह गिरफ्तार हुआ। उसके पास से 315 बोर का देसी कट्टा और दो कारतूस मिले। पूछताछ शुरू हुई तो पता चला उसके दो साथी गौरीशंकर और संजय रावत हैं। जो अपराधिक घटनाओं में उसका साथ देते हैं।

पुलिस पहले से ही गौरीशंकर राम पिता हरेराम राम को तलाश रही थी। क्योंकि उसका नाम औद्योगिक थाना के अहिरौली बांध के पास सीएसपी संचालक संजय कुमार श्रीवास्तव के साथ हुई 5 लाख 33 हजार लूट में सामने आया था। वह घटना 5 नवम्बर को हुई थी। उसकी निशानदेह पर गौरीशंकर और रितेश रावत को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनकी पहचान पर छोटू राम पकड़ा गया। जो उनका ही साथी हैं छोटू की तलाश भी नया भोजपुर ओपी के मुकदमा संख्या 361/19 में पुलिस को थी। जब चारों पकड़े गए तो उनसे पूछताछ शुरू हुई। सबने अपना अपराध स्वीकार किया। एसपी ने बताया कि सूरज सिंह के खिलाफ पूर्व से सिमरी थाने में 132/17 एवं 192/17 दर्ज हैं। एसपी ने यूएन वर्मा ने बताया कि इस अभियान में सदर डीएसपी सतीश कुमार, डुमरांव डीएसपी केके सिंह, नगर के प्रभारी कोतवाल मुकेश कुमार, सिमरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, डीआइयू प्रभारी राजेश मलाकार, सिमरी के अरुण राय, रघुवीर सिंह एवं औद्योगिक थाने के हृदयनारायण राय शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here