‌‌‌ नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा, एक आवेदन रद्द

0
725

-मुख्य पार्षद के लिए 17 व उप के लिए 11 पर्चे वैध
बक्सर खबर। नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के पर्चों की जांच का काम बुधवार को पूरा हो गया। इस दौरान वार्ड सदस्य के लिए दायर वार्ड संख्या 13 के उम्मीदवार इंन्द्रकांत का नामांकन रद्द हो गया। इसकी जानकारी देते हुए धीरेन्द्र कुमार मिश्रा निर्वाची अधिकारी ने बताया कि अब नगर परिषद क्षेत्र के 42 वार्डों के लिए कुल 244 उम्मीदवार ऐसे हैं। जिनके पर्चे वैध पाए गए हैं। इसके अलावा मुख्य पार्षद के लिए 17 एवं उप मुख्य पार्षद के लिए 11 नामांकन वैध पाए गए हैं। 22 से लेकर 24 सितंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। 25 सितंबर को उम्मीदवारों के मध्य चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा।

वार्ड सदस्यों के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 21 नामांकन वार्ड संख्या दो के लिए हुआ है। जबकि वार्ड संख्या 13, 16, 23 में दो-दो उम्मीदवार हैं। इसके अलावा वार्ड संख्या एक से तीन, तीन में चार, चार में सात, पांच में तीन, छह में चार, सात में पांच, आठ में तीन, नौ में तीन, दस में 14, 11 में 15, 12 में आठ, 14 में तीन, 15 में तीन, 17 में तीन, 18 में छह, 19 में चार, 20 में चार, 21 में चार, 22 में तीन, 24 में सात, 25 में आठ, 26 में पांच, 27 में चार, 28 में तीन, 29 में चार, 30 में सात, 31 में पांच, 32 में छह, 33 में 17, 34 में 4, 35 में छह, 36 में 11, 37 में सात, 38 में सात, 39 में छह, 40 में आठ, 41 में चार व 42 में नौ लोगों ने पर्चा दाखिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here