अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी की तैयारी

0
1980

-डीएम ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा पत्र
बक्सर खबर। आज कल सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है। कुछ लोग अपनी भड़ास निकालने के लिए गलत संदेश परोस रहे हैं। मौजूदा वक्त में जहां सभी लोगों के लिए जरुरी है वे संयम बनाकर काम करें। कुछ लोग आपत्ति जनक संदेश डालकर समाज को दूषित कर रहे हैं। कुछ लोग तो उससे भी आगे हैं। बगैर कोई सच्चाई जाने व्हाट्सएप पर भ्रामक जानकारियां और गलत तथ्य एक जगह से दूसरी जगह भेज रहे हैं।

इनसे निपटने के लिए पुलिस से मदद ली जा रही थी। अब जिला प्रशासन ने भी इस तरफ कदम बढ़ाया है। जिलाधिकारी ने जिले के दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को पत्र भेज कहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो। यह सच खुलकर सामने आया है उस पत्र से। जिसे अनुमंडल कार्यालय से सभी अंचल पदाधिकारी और थानाध्यक्षों को भेजा गया है।

जिसमें कहा गया है, ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो। जब से लॉकडाउन लागू हुआ है। प्रशासन का ध्यान सोशल मीडिया की तरफ गया है। वैसे पुलिस ने इस मामले में एक दरोगा समेत तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। सभी को जेल जाना पड़ा है। अब एक बार फिर एसडीओ के पत्र से यह विषय चर्चा में आ गया है। जिसमें कहा गया है ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा कर उन्हें जेल भेजा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here