चौसा हाई स्कूल में छात्रवृति के लिए छात्रों ने काटा बवाल

0
222
बक्सर खबर : उच्च विद्यालय चौसा के छात्रों बुधवार को उग्र हो गए। साइकिल व छात्रवृति की राशि न मिलने तथा शिक्षा व्यव्स्था सुदृढ़ न होने के चलते स्कूल खुलने के समय से पुरे दो घंटे हंगामा मचाया। बड़े अधिकारीयों को बुलाने की मांग करते रहे। दो घंटे बाद चौसा बीडीओ अरविन्द कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदधिकारी के निर्देश पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परामानन्द प्रसाद मौके पर पहुंचे। उनकी समस्या को सूना और निदान का आश्वासन दिया। तब मामला शांत हुआ। बच्चों ने बताया कि वर्ष 2016- 17 के तहत विद्यालय को साईकिल व छात्रवृति की राशि मिली। लेकिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा अबतक छात्रों को उसका भुगतान नहीं किया गया।
इस विषय के अलावा लगे हाथ छात्रों ने शौचालय की हालात, प्रायोगिक शिक्षा के सामान उपलब्ध है लेकिन बच्चों को मयस्सर नहीं होता है। भवन की हालत,शिक्षकों में सामजस्य नहीं रहता है। अधिकारी ध्यान नहीं देते। आदि विषय को रखा। जिसे सून अधिकारी पदाधिकारियों ने प्रधानाध्यापक के प्रभार में रहे मो. मसूद आलम से जवाबदेही मांगी। जिसमे बताया गया कि अभी पिछले माह में वरीय के आधार पर मुझे प्रभार मिला है। जबकि वित्तीय प्रभार अभी भी नहीं मिल पाया है। ऐसे में राशि कहा से दी जायेगी। यहाँ के प्रभारी प्रधानाध्यापक विष्णुदत्त पाण्डेय पिछले चार माह से निलंबित किये गए है। अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन दिया। जल्द ही आप सभी को भुगतान कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here