जिले में कैंसर जांच केन्द्र खोलने की सिफारिश

0
401
 बक्सर खबर : जिले में टाटा कैंसर अस्पताल मुम्ब्‍ई की सहायता से जांच केन्द्र खुले। इसकी सिफारिश केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य अश्विनी कुमार चौबे ने की है। सोमवार को मुंम्ब्‍ई प्रवास के दौरान टाटा ट्रस्टी और टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें बिहार सहित झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, नार्थ ईस्ट, ओडिसा राज्यों के अलग -अलग जिलों में  कैंसर डिटेक्शन सेंटर (जिससे मुह, स्तन , सरवाइक्ल कैंसर की जाँच जिला अस्पताल में हो सके) और कैंसर ऑन्कोलॉजी( जिससे राज्य के प्रमुख अस्पताल में ऑपरेशन के साथ साथ कीमो, रेडिएशन हो सके)। खोलने पर चर्चा हुई।

ज्ञात हो की पूर्व में श्री चौबे की पहल पर टाटा ट्रस्टी और टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल ,मुम्बई के वरिष्ठ पदाधिकारी और चिकित्सक ने दिल्ली में बैठक कर सहमती जताई थी। यह व्यवस्था शुरु हो जाने से लोगों को भारी परेशानी से मुक्ति मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से बताया गया यहां से मदद मिल जाने पर कैंसर का इलाज अपने राज्य, जिले में सुलभ हो जाएगा। बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय को पूर्व में  कैंसर सम्बंधित एक विशेष बैठक कर उन्हें जिला अस्पताल में कैंसर यूनिट के लिए जगह मुहैया कराने को कहा था। इसके लिए पुन: एक और बैठक होगी।

हेरिटेज विज्ञापन
जहां राज्य और केन्द्र के आपसी समक्षौते के बाद जिलों का चयन होगा। टाटा ट्रस्टी और टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की एक टीम जिलों में अस्पताल का मुआयना करेगी। सोमवार की बैठक में श्री चौबे के साथ टाटा ट्रस्ट के कैंसर विंग के श्री लक्ष्मण की टीम और टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक पंकज चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here