जन सहयोग से युवाओं ने चमकाया गांव का मंदिर

0
390

-लगाए गए तरह-तरह के फूल व हुई सोलिंग
बक्सर खबर। छोटका ढ़काइच काली मंदिर का परिसर अब चकाचक हो गया है। गुरुवार को गांव के युवाओं ने इसे अंतिम रुप प्रदान किया। यहां परिसर में चारो तरफ सीमेंट की ईट व चाहरदीवारी के किनारे-किनारे फूलों के पौधे लगाए हैं। इसके बाद मंदिर ने स्वरुप काफी आकर्षक हो गया है। यहां तक जाने के लिए जो रास्ता था। वह भी खराब था। उसे भी जन सहयोग से दुरूस्त कर दिया गया है।

श्रमदान में जुटी युवाओं की टोली

स्थानीय लोगों ने बताया जन प्रतिनिधियों ने इसके लिए कई मर्तबा आश्वासन दिया। लेकिन, सबके वादे झूठे निकले। अंतत: गांव के लोगों ने स्वयं इसके सौंदर्यीकरण का प्रयास किया और उसका असर अब यहां दिखने लगा है। गुरुवार को युवक यहां कार्य करने पहुंचे थे। उनमें रोहित पांडेय, पंडा प्रधान, सुरेश प्रधान, नीरज कुमार, सीपुल प्रधान, चंदन, सोनू, कमलेश, ऋषिकेश, देव प्रताप, रिंटू, संतोष, सुनील प्रधान, दिनेश तिवारी, अभिषेक राजा, अंबुज आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here