शिक्षक अभ्यर्थी ध्यान दें, 26 को होगा मेधा सूची का प्रकाशन

0
878

-28 दिसम्बर से 2 जनवरी तक दावा आपत्ती का समय
बक्सर खबर। जिले में शिक्षकों का नियोजन होना है। लॉकडाउन के दौरान ही बहुत जगह आवेदन जमा हुए थे। लेकिन, कोरोना और फिर विधानसभा चुनाव में इसकी प्रकिया लटक गई थी। लेकिन, अब नियोजन को लेकर सरकार सजग हो गई है। इसके लिए गुरुवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से बात की। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया था।

बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारी

उन्होंने कहा शिक्षक नियोजन के लिए तय तिथि के अनुसार पंचायत, प्रखंड एवं नगर परिषद में शिक्षक नियोजन से संबंधित औपबंधिक मेधा सूची 26 दिसंबर तक प्रकाशित किया जाना है। 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक आपत्तियों को दर्ज किया जाएगा। अंतिम रूप से मेधा सूची का प्रकाशन 4 जनवरी 2021 से 10 जनवरी 2021 तक कर दिया जाना है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि पूरे पारदर्शी तरीके से सभी प्रखंडों के मेधा सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2021 को निश्चित रूप से कर दें। आपत्तियों को भी नियमानुसार दर्ज करने का निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here