पोस्टल बूथों में लग रही कतार, शिक्षक कर रहे एग्रेसीव वोटिंग

0
552

-चुनाव कराने वाले ही तोड़ रहे हैं लॉकडाउन के नियम
बक्सर खबर। वैसे कर्मचारी जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगी है। उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गई है। जिला मुख्यालय के चार प्रशिक्षण केन्द्रों पर वोटिंग के लिए बूथ बनाया गया है। इन बूथों पर 19 तारीख से मतदान जारी है। खबर की तस्वीर एक दिन पहले की है। जहां मतदान कर्मी एग्रेसीव होकर वोटिंग करते दिख रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है। पहले मतदान कर्मी इस तरह भीड़ लगाकर मतदान नहीं करते थे। लेकिन, इस बार कुछ ज्यादा ही उत्साह दिख रहा है।

बूथों का नजारा देखने के बाद एक सवाल और खड़ा होता है। जिन लोगों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया है। वे ही मतदान के दौरान लॉकडाउन के निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रहे। सच ही कहा गया है। लाइन में खड़े होते ही विआइपी भी आम आदमी हो जाता है। और आम आदमी को नियम का ध्यान कहां रहता है। वही हाल इन मतदान कर्मियों का भी है। जो सामाजिक दूरी तो छोडि़ए। मास्क का प्रयोग करने में भी कोताही बरत रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here