वैक्सीन ट्रालय में शामिल हुए सात लोगों को डीएम ने किया सम्मानित

0
227

-लौटे लोगों ने कहा नहीं है कोई परेशानी, इच्छुक लोग करें डीपीएम से संपर्क
बक्सर खबर। पटना से कोविड वैक्सीन का टीका लगवा कर लौटे सात लोगों को डीएम अमन समीर ने गुरुवार को सम्मानित किया। समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने सभी को प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया। डीएम ने सातों योद्धाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे वैक्सीन को आमजनों के लिए उपलब्घ कराने में मदद मिलेगी। कोविड वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होने में किसी तरह की परेशानी नहीं है। इसे बिल्कुल सुरक्षित बताया गया।

आज जिन लोगों को सम्मानित किया गया। उनमें बक्सर से शैलेश कुमार राय, पिता- ओम प्रकाश राय, नावानगर से प्रमिला देवी, पिता- श्रीराम विष्णु सिंह, नावानगर से मालती कुमारी, पिता-श्रीराम प्रसाद शर्मा, चौसा से पिन्टु यादव, पिता- रामाशीष यादव, बक्सर से महेन्द्र प्रसाद शर्मा, पिता- सिदेश्वर शर्मा, नावानगर से अमित कुमार, पिता-अनिल कुमार एवं डुमरांव से अजय राय, पिता- ब्रजन राय है।

डुमरांव के सामाजिक कार्यकर्ता अजय को सम्मानित करते डीएम

इन दिनों पटना एम्स में कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है। जो लोग टीका लगावाना चाहते हैं। वे सदर अस्पताल में डीपीएम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। एक बार टीका लेने वाले को दूसरी डोज 28 दिन बाद लगायी जाएगी। गंभीर रोगों से बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिला, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे व वृद्ध जन को यह टीका नहीं लगाया जा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here