थानों में आयोजित होगा पुलिस दिवस

0
431

बक्सर खबर : इस माह की 22 से 27 तारीख तक सभी थानों में पुलिस दिवस मनाया जा मनाया जाएगा। इस बीच सभी थानों को चकाचक किया जाएगा। प्रकाश का बंदोबस्त होगा, सजावट और भी बहुत कुछ होगा। आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसे बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेटिंग प्रतियोगिता आदि होगी। इसका निर्देश एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को दिया। सोमवार को उन्होंने मासिक अपराध समीक्षा बैठक बुलायी थी। जिसमें इस बात की चर्चा हुई।

परीक्षा पर रहेगी नजर
बक्सर : अगले महीने मैट्रिक की परीक्षा होनी है। इसमें कदाचार नहीं हो। इस विषय पर अभी से सभी को टास्क सौंपा गया। आपके क्षेत्र में कितने परीक्षा केन्द्र होंगे। कदाचार से निपटने के लिए आपको क्या संसाधन चाहिए। इन सभी मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

पंचायत चुनाव भी रहा केन्द्र में
बक्सर : बैठक के दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया कि अभी से संवेदनशील बुथों और असामाजिक लोगों की सूची बनाए। क्योंकि पंचायत चुनाव सबकी प्राथमिकता है। अभी से अपने काम पर ध्यान दें। उन्होंने धारा 107 के तहत कार्रवाई का निर्देश भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here