उन्नीस से प्रारंभ होगा पंचकोश मेला

0
1036

बक्सर खबर : बक्सर का विश्व प्रसिद्ध पंचकोशी अर्थात लिट़टी -चोखा मेला का इस माह की 19 तारीख से प्रारंभ हो रहा है। इसकी तैयारी के लिए शनिवार को अनुमंडल शांति समिति की बैठक हुयी। अध्यक्षता कर रहे एसडीओ गौतम कुमार ने अधिकारियों को परामर्श दिया कि वे पंचायत मुखिया आदि से संपर्क करें। मेले के पांच पडाव ग्रामीण इलाके में पड़ते हैं। यहां उनके सहयोग से मेला क्षेत्र की साफ-सफाई होनी चाहिए। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सुझाव दिया। प्रत्येक स्थान पर वहां की विशेषता दर्शाने वाला बैनर पोस्टर लगे। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों को स्थान की महता का पता चले। मेले का पहला पड़ाव शहर से सटे अहिरौली गांव स्थित अहिल्या मंदिर है। दूसरे दिन नदांव, तीसरे दिन भभुअर, चौथे दिन नुआंव और पांचवे दिन शहर के चरित्रवन में लिट्टी चोखा लगाकर प्रसाद ग्रहण किया जाता है। निर्धारित स्थलों पर होने वाले अतिक्रमण को हटाने पर भी चर्चा हुयी। इसके अलावा 14 को मनाये जा रहे देव दिवाली उत्सव एवं 26 से प्रारंभ हो रहे सीता-राम विवाह महोत्सव पर भी चर्चा की गयी।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here