हाकिमों को सलामी ठोकने वालों ने मनाया होली मिलन

0
590

-औद्योगिक थाने की समीप हुआ कार्यक्रम, हवा हो गई गाइड लाइन
बक्सर खबर। किसी ने सच ही कहा है। प्रशासन का डंडा आम आदमी पर चलता है। कारखास तो अपनी वाली कर ही लेते हैं। अब आप ही पढ़ लें, फलसफा कुछ ऐसा है। औद्योगिक क्षेत्र बक्सर में शनिवार की शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सरकारी निर्देश के अनुसार ऐसा करने की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके औद्योगिक थाने से चंद कदम की दूरी पर यह आयोजन हुआ। पूछने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। कानून के पालन की जिम्मेवारी उठाने वाली पुलिस का हाल आपने जान लिया। अब यह भी जान लें, इसमें शामिल कौन लोग हुए। जो प्रशासन की बैठकों में शामिल होते हैं।

नियम कायदे की बात करते हैं। शहर में शांति का ठेका भी इन्हीं के जिम्मे है। कुछ वैसे लोग भी पहुंचे थे। जो सिमरी से लेकर राजपुर तक में होने वाले होली समारोह पर नजर रखते हैं। नियम टूट रहे हैं, इसका हवाला देते हैं। लेकिन, बात जब जलेबी खाने की होती है, तो हर जगह पहुंच जाते हैं। लेकिन, जब समारोह सलामी ठोकने वाले कर रहे हों तो क्या पुलिस और क्या प्रशासन। आपकी सूचना के लिए बता दें, यह कार्यक्रम शिवरात्रि अस्पताल में शनिवार की देर शाम तक चला। प्रशासन अगर सच जानना चाहता हो तो वहां का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा सकता है। अथवा अगर कार्रवाई खास पर नहीं हो सकती, तो आम आदमी को बली का बकराया नहीं बनाया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here