प्रीति बनी कामर्स की स्टेट टॉपर, मिला तीसरा स्थान

1
854

-कला एवं विज्ञान संकाय में डीके कालेज के छात्र बने टॉपर
बक्सर खबर। इंटर का रिजल्ट शुक्रवार को बिहार बोर्ड ने जारी किया। अपने जिले की प्रीति सिंह को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। इसके साथ ही वह जिले की टॉपर भी है। इस सफलता से परिवार खुश है लेकिन, छात्रा और उसके पिता नहीं। उसका कहना है, मेरा प्रथम स्थान आना चाहिए था। मैंने बहुत तैयारी की थी। 500 सौ में से 468 मिले हैं। एमपी हाई स्कूल की छात्रा प्रीति के पिता श्यामनरायण सिंह फौजी हैं। मां कमला देवी गृहणी हैं।

परिवार मूल रुप से सिमरी प्रखंड के लहना-चक्की गांव का रहने वाला है। फिलहाल शहर के निरंजनपुर, औद्योगिक थाना क्षेत्र में रहता है। प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय बड़ी संध्या को दिया। जो स्वयं पीजी कर रही है। वह भी स्टेट टॉपर रही है। उसने कहा मेरा लक्ष्य सिविल सेवा है। वहीं दूसरी तरफ कला में डीके कालेज डुमरांव के रितेश कुमार 433 अंक पाकर जिला टॉपर बने हैं। इसी कालेज की नेहा कुमारी 452 अंक पाकर साइंस की टॉपर बनी है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here