नगपुरा से अधेड़ का अपहरण

0
2931

– पुलिस के ताबड़तोड़ छापेमारी से बारह घंटों में बरामद
-सिमरी थाना क्षेत्र का है मामला, केशोपुर का रहने वाला है अपहृत
बक्सर खबर। सिमरी में भू माफियाओं ने नगपुरा गांव से हथियार के बल पर सरेशाम एक अधेड़ का अपहरण कर लिया। लेकिन उसके बेटे के गुहार पर सिमरी सहित चार थानों की पुलिस ने पूरी रात ताबड़तोड़ छापेमारी कर रविन्द्र को बरामद कर लिया। हुआ यूं कि पुलिस बढ़ती दबिश देख अपहर्ता उसे आज तड़के मझवारी मोड़ के पास छोड़ फरार हो गए। इधर पुलिस ने अपहर्ताओं के घर की सघन तलाशी लेने के साथ ही वहां से छह बाइक जब्त की है। पुलिस उसके घर पर लगातार कैंप कर रही है। जबकि अपहर्ता समाचार लिखे जाने तक फरार चल रहे है। मामला जबरन जमीन लिखवाने से जुड़ा है। अपहृत रविन्द्र श्रीवास्तव उम्र (50) केशोपुर के रहने वाले हैं। दवनपुरा गांव में उसके नाम पांच कट्ठा 2 धुर जमीन है।

सिमरी के पूर्व प्रमुख खधरा पांडेयपुर गांव के सत्यनारायण दूबे के पुत्र विजयशंकर दूबे उक्त जमीन को अपने नाम कराने का दबाव बना रहे थे। मंलवार को ही वे इसकी बातचीत करने के लिए विजयशंकर ने उन्हें दवनपुरा गांव स्थित दिवाकर मिश्र के दरवाजे पर बुलाया था। वे सिमरी के संजय पांडेय के साथ दवनपुरा पहुंचे तथा जमीन बेचने से इंकार कर दिए। इस दौरान विजयशंकर के साथ आए लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। इसकी शिकायत लेकर मंगलवार को रविन्द्र के पुत्र थाने पहुंचे। उनके अनुसार इस घटना में अमित दूबे, गुड्डु दूबे, वकील दूबे, नागेश दूबे, सत्य नारायण दूबे, मनु पाण्डेय आदि का हाथ है। क्योंकि वे सब जबरन उनको अपनी गाड़ी में बैठा ले गए हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी शुरू की। फिर अंतत: उन लोगों ने अपहृत को छोड़ना ही बेहतर समझा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here