बकरीद मनेगी 29 को, जाने नमाज अदा करने का समय

0
456

-चौबीस घंटे तैनात रहेंगे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस कर्मी
बक्सर खबर। ईद उल जुहा (बकरीद) का त्योहार 29 को मनाया जाएगा। इसकी सूचना मदरसा दारुल उलूम के सेक्रेटरी डॉ निसार अहमद ने मीडिया को दी है। उन्होंने एक पत्र भी उपलब्ध कराया है। जिसमें पूरे शहर की मस्जिदों में नमाज अदा करने का समय भी दर्शाया गया है। पाठकों की सुविधा के लिए हम उसे यहां अपलोड कर रहे हैं। जिससे आप भी पढ़कर यह जान सकें कि इबात का समय कब का रखा गया है। वहीं दूसरी तरफ त्योहार में लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।

नमाज अदा करने की समय सारणी

इसका ध्यान रखते हुए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने भी कड़े निर्देश पदाधिकारियों को जारी किए हैं। उन्होंने सोमवार को ही विधि व्यवस्था में लगाए गए अधिकारियों के साथ बैठक की थी। त्योहार के दिन सुबह पांच बजे से लगातार चौबीस घंटे का ड्यूटी शेड्यूल उन्होंने जारी किया है। साथ ही दोनों अनुमंडल के एसडीएम व डीएसपी को इसका जवाबदेह भी बनाया गया है। कहीं से कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here